प्राथमिक विद्यालय कन्या, नया घेर, रिंग रोड में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर NGO की ओर से स्कूल के छात्र-छात्राओं को बिस्कुट, चिप्स, केले तथा टॉफियाँ आदि बाँटी गईं।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया गुनगुन, प्राची, करिश्मा, नंदिनी और कसक को उनके All round performance के लिए NGO की ओर सम्मानित किया गया। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के उद्देश्य को ये बच्चियाँ पूर्ण कर रही हैं।
इस अवसर पर NGO अध्यक्ष सुमन सुराना, सोनल महेश्वरी, आरती, शिवानी महेश्वरी, गरिमा मंगल, झिलमिल जैन, रेशु अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
| | |





























0 Comments