NGO HELPING HAND FOUNDATION के द्वारा आज दिनांक 11 नवम्बर, 2019, दिन गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय कन्या, नया घेर, रिंग रोड, विजय नगर पुलिस स्टेशन के पास तथा एक अन्य प्राथमिक स्कूल रतनपुरा में भी बाल दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर NGO द्वारा विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर माइक्रो पैथोलॉजी में स्पेशल हैल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया, जिसमें डॉ. सीमा सडाना द्वारा निःशुल्क मधुमेह की जाँच की गई तथा डॉ. शशिपाल सडाना द्वारा अस्थि भंगुरता का भी निःशुल्क निरीक्षण किया गया।

दोनों प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने स्कूली बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताते हुए पं. जवाहरलाल नेहरू का भी जीवन परिचय से भी बच्चों को अवगत कराया।

इस अवसर पर NGO अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सोनल महेश्वरी, डॉ. सीमा सडाना, डॉ. हरवीर सिंह, सहायक सचिव रिचा गोयल, डायरेक्टर गरिमा मंगल, विजेता गुप्ता, कविता प्रधानाध्यापिका मंजु छिंगरानी जी एवं रतनपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री रेहान जी भी उपस्थित थे।