NGO HELPING HAND FOUNDATION of Rotary Grace Women Club के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू नगर पार्क में दिनांक 25/08/2021 को पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया।

NGO HELPING HAND FOUNDATION की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि जिन्होंने समाज में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अग्रणीय भूमिका निभाई है NGO ने उनको मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

इनमें डॉ मलहोत्रा, डॉ जयदीप मल्होत्रा, श्रीमती आशु मित्तल, श्री निष्चल जैन, श्री प्रदीप खंडेलवाल जी आदि को पर्यावरण योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव रविन्द्र गोश्वामी, उपाध्यक्ष रीचा गोयल Rotary Grace की अध्यक्ष श्री जयदीप मल्होत्रा, सचिव आशु मित्तल, ट्रेजरार डॉ बन्दना, Rotary Club Grace के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, श्री संजय सुराना, श्री सौरभ सुराना, श्री पपेन्द्र खन्ना उपस्थित थे।

इसके अतिरक्त NGO के Volunteers रोहित गौतम, श्रेया, कृष्णा, कार्तिक, राम निवास, रिद्धी, तुषार, निशा, प्रियांशू, कनिष्का, एकता, सुहाना, संदीप गुप्ता, श्रीकान्त आदि।