NGO Helping Hand Foundation की अध्यक्ष सुमन सुराना ने 3 दिवसीय Blood Donation Camp का आयोजन किया। जिमसें हमारे NGO ने 3 दिन के Camp में पहले दिन 22 यूनिट रक्त का दान किया गया, दूसरे दिन 19 यूनिट रक्त का दान किया गया एवं तीसरे दिन 30 यूनिट रक्त का दान किया।

इसके अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि माननीय हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 71 यूनिट रक्त का दान दिया है, इस उपलक्ष्य में NGO की ओर से विशिस्ट अतिथि न्यायिक एवं कानून मंत्री श्री S.P Singh Bhaghe जी मौजूद थे, जिन्होंने सभी रक्तदान कर्ताओं की सराहना की।

उन्होंने कहा की माननीय प्रधान मंत्री जी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 71 यूनिट रक्त का दान देकर अति उत्तम सेवा का कार्य किया है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि रक्तदान की ये परम्परा प्राचीन काल से भारत मे चली आ रही है, उन्होंने राजा दधी जी, हरीश चंद्र, राजा करण का उदाहरण देते हुए समझाया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे आपको स्वं को भी खुशी मिलेगी एवं दूसरों के जीवन को भी आप बचा सकते हैं।

इसके अलावा सचिव रविन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, डॉ. गगन बंसल, Executive Director निधि महेष्वरी, डॉ. शशिपाल सडाना, डॉ. विनोद महेष्वरी, डॉ. कैलाश सारशवत, डॉ. हरवीर चौहान, डॉ. विनीता, डॉ. निधि, डॉ. विवाह गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।

इसके अलावा NGO के सभी विशेष अतिथियो ने फूलों से माननिय कानून मंत्री श्री S.P Singh Bhaghel जी का स्वागत किया।

इसके अलावा जिन Volunteers ने रक्त का दान किया उनमें श्रेया, झनकार, गरिमा, रिद्धी, एकता, अनिल, तृप्ति,  दया आदि।

NGO Helping Hand Foundation की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम NGO द्वारा प्रतिवर्ष किये जाते हैं।

इस अवसर पर NGO के 90 Volunteers में से 40 Volunteers उपस्थित रहे जिनमें रिद्धी, सुहाना, श्रेया, तुषार, राम, कृष्णा, महक, स्नेहा, सलोनी, दिव्यानि, संजना, तृप्ति, निशा, आकांशा, गरिमा, कार्तिक, आयुष, दीपक, श्रीकांत, शिवानी, संजना, रोहित, सरद, तुषार गोला आदि।