NGO HELPING HAND FOUNDATION द्वारा दिनांक 01 जुलाई, 2020, दिन बुधवार को NGO के अवागढ़ हाउस स्थिति कार्यालय पर NGO के 20 Doctors. और 3 Chartered Accountant को ऑनलाइन सम्मानित किया गया।

सभी डॉक्टर्स एवं सी. ए को NGO की ओर से कोरोना वॉरियर Appreciation सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिनके नाम इस प्रकार हैं -

डॉ. सुनील बंसल, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. इशिता राका पंडित, डॉ. शशिपाल सडाना, डॉ. रंजू अग्रवाल, डॉ. सीमा सडाना, डॉ. निखिल चतुर्वेदी, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. एल. के. गुप्ता, डॉ. एल. के गर्ग, डॉ. सुमित सरन सेठ, डॉ. संजय सक्सेना, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. वासन्ती वर्मा, डॉ. हरवीर, डॉ. प्रदीप, डॉ. आकांक्षा, डॉ. विशाल सैनी, सी. ए. सिद्धार्थ सिपानी, सी.ए. मुकेश अग्रवाल तथा सी.ए. सजल गुप्ता।

नये सदस्य के रूप में सी.वी. सारस्वत, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. सुमित सरन सेठ, डॉ. एल. के. अग्रवाल, डॉ. संजय सक्सैना, पायल जैन, वविता अग्रवाल आदि ने NGO की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बाताया कि जुलाई माह में NGO की नई कार्यकारिणी गठित की जायेगी। 

NGO के सचिव रविन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष सोनल महेश्वरी, ज्वांइट सेक्रेटरी रिचा गोयल, कोरडीनेटर नितिन जैन, डॉ. अश्विनी शर्मा, अंकिता, पंकज, प्रियन्का, आरती, ज्योति, विशाखा, अंजू, रेशू अग्रवाल आदि ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।