NGO HELPING HAND FOUNDATION के द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2020, दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे प्राथमिक विद्यालय कन्या (नया घेर, रिंग रोड, विजय नगर पुलिस स्टेशन के पास) में NGO अध्यक्ष सुमन सुराना ध्वजारोहण किया गया।

71वें गणतंत्र दिवस पर स्कूल के बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी। तथा सभी बच्चों को देश प्रेम की भावना के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर NGO द्वारा ऊनी मौजे, टोपे, कॉपियाँ तथा कुछ सामान्य ज्ञान की पुस्तकें एवं स्नैक्स वितरित किये गये। गणतंत्र दिवस पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

इसके साथ ही NGO द्वारा एक अन्य प्राथमिक विद्यालय मंडी सईद खाँ मैं भी ध्वजारोहण किया गया। इस स्कूल में भी बच्चों के लिए स्नैक्स, कॉपियाँ, स्कूल बैग आदि वितरित किये गये। स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा भाषण तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को NGO द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा प्रिंसीपल रेहान जी, प्रिंसीपल मंजू छिंगरानी, सोनिया, कविता जैन, विनीता, रेणू खरे, सुशील, शशी, पूनम, शिवम तथा बेताल उपस्थित रहे।