NGO Helping Hand Foundation द्वारा दिनांक 24 जुलाई, 2021, शनिवार को सायं 3 बजे से 5 बजे के बीच एम. जी. रोड़ स्थित Indian by Nature रेस्टोरेंट में डॉक्टर्स को "कोरोना वॉरियर्स सम्मान" से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ चीफ गेस्ट IMA अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. सुनील बंसल एवं डॉ. कैलाश सारस्वत ने सरस्वती देवी को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया ।

इस अवसर पर NGO अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हमारे NGO से जुड़े सभी 40 डॉक्टर्स को हम उनके कोविड के समय किये गये अतुल्यनीय योगदान के लिये सम्मानित कर रहे हैं। 

सभी डॉक्टर्स ने रात-दिन की परवाह किये बिना कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों व अन्य बीमारियों से भी ग्रसित व्यक्तियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में अपनी सेवाएँ दी हैं। 

इसके अलावा ये डॉक्टर्स जो हमारी संस्था से जुड़े हुए हैं वो जरूरतमंदों से कभी भी अपनी फीस नहीं लेते हैं। संस्था से सभी डॉक्टर्स लम्बे समय से मजबूर गरीबों एवं जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज करते हैं और NGO द्वारा लगाये जाने वाले प्रतिमाह निःशुल्क कैंप में अपनी सेवायें देते रहते हैं । 

मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले ऐसे सभी डॉक्टर्स जो NGO से जुड़े हुए हैं, उनको सम्मानित किया जा रहा है।
समाजसेवी आनन्द कुमार अग्रवाल जी व समाज सेवी मनीष कुमार गोयल को कोविड के दौरान उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कोरोना वॉरियर कोविड अवार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने पिछली लहर में तकरीबन 200 बच्चों के परिवारों को खाना दिया था और लगभग 2000 लोगों को भी फूड पैकेट पहुँचाने में NGO की भरपूर मदद की थी ।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सौरव सुराना, उपाध्यक्ष रीचा गोयल, सचिव रविन्द्र गोस्वामी, अजय कठेरिया, सी.ए. सजल गुप्ता, गरिमा मंगल, निधि महेश्वरी, रेशु अग्रवाल, सोनल महेश्वरी, आरती, अंजु बंसल, सोनल एवं आगरा विकास मंच के राजकुमार जैन, सुशील जैन, वरिष्ठ पत्रकार आदर्शनन्दन गुप्ता जी, समाजसेवी प्रतिभा