NGO Helping Hand Foundation द्वारा मोबाइल फोन देकर बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा में सहायता की गई। कोरोना महामारी के कारण NGO Helping Hand Foundation ने अपने ऑफिस से ही चैरिटी सम्पन्न की।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी एक ही घर के .तीन बच्चे बिना फोन के कारण अपनी ऑनलाइन पढाई नहीं कर पा रहे थे।
बच्चों के पिता महेश चन्द के आग्रह पर एनजीओ ने मोबाइल फोन दिया जिससे तीनों बच्चों की पढाई सुचारू रूप से हो सके। बच्चों के नाम हैं आकाश, हर्षिता और कांता।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा कोरोना की वजह सुषमा जी भी उपस्थित थीं।



0 Comments