NGO HELPING HAND FOUNDATION द्वारा दिनांक 14 जनवरी, 2021, को NGO द्वारा विद्यानगर स्थित नगलापदी की बस्ती में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मकर संक्रान्ति के दिन यहाँ आकर सामाजिक सेवा कार्य करते हैं। इसके पूर्व हमने आज सुबह वजीरपुरा के स्लम एरिया में पहले कम्बल वितरित किए। बाद में विद्यानगर स्थित नगलापदी की बस्ती में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।
इस अवसर पर इसके अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना ने यह भी बताया कि NGO इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है। आनन्द अग्रवाल, डॉ. एल. के. गुप्ता, डॉ. इशिका राका, डॉ. सीमा सुडाना, रोहित महेश्वरी इन सभी का कम्बल वितरण में आर्थिक सहयोग रहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना के अतिरिक्त समाजसेविका रीना जी, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरिराज कुशवाह जी, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. एल. के. गुप्ता, ममता जी एवं सुप्रिया जैन आदि उपस्थित रहे।




0 Comments