NGO Helping Hand Foundation ने शनिवार दिनांक 14 अगस्त, 2021 को जीवनी मंडी, आगरा स्थित खाटू श्याम जी मंदिर परिसर में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया।
इसमें खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन हुआ। NGO Helping Hand Foundation की ओर से 9 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं जिनके नाम इस प्रकार हैं-
डॉ. शशिपाल सडाना (Ortho), डॉ. एल. के. गुप्ता (ENT), डॉ. सीमा सडाना (pathology), डॉ. इशिता राका (Dermatologist), डॉ. शुभम जैन (General Physician), डॉ. स्मिता नागर (Gynaecologist), डॉ. रेशु अग्रवाल (Pediatrician), डॉ. हरवीर सिंह चौहान (Dentist), डॉ. शंशाक जैन (Dentist), डॉ. आकांक्षा अग्रवाल (Dentist) ।
इस अवसर पर रक्त दान शिविर (Blood Donation Camp) का भी आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे लोगों ने रक्त दान किया। जिनमें कुछ नाम इस प्रकार हैं -
अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, नितेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मुरारी प्रसाद जी अग्रवाल, मनीष गोयल जी अग्रवाल आदि ।
NGO अध्यक्षा सुमन सुराना ने बताया कि कैम्प के पश्चात् NGO की ओर से आये विशिष्ट अतिथि श्रीमान पूरन डाबर जी ने कैम्प के सभी चिकित्सकों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया ।
NGO ने खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों (अनिल मित्त, अरुण मित्तल, मनीष गोयल) तथा विशिष्ट अतिथियों को जैसे श्रीमान् पूरन डाबर जी, सुशील गुप्ता जी, श्री सुशील गुप्ता जी, श्री रवि नारंग जी, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. राजीव उपाध्याय जी आदि सभी अतिथियों को को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में NGO अध्यक्षा श्रीमती सुमन-संजय सुराना ने सभी डॉक्टर्स एवं खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। एम.ओ. सी. डॉ. कविता रायजादा ने की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रीचा गोयल, सौरव सुराना, रविन्द्र गोस्वामी, गरिमा मंगल,




0 Comments