शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हम NGO HELPING HAND FOUNDATION अपने Adopted सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय, कन्या नया घर, रिंग रोड, आगरा में शिक्षक दिवस का आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर हम सरकारी स्कूल के तकरीबन 30 शिक्षकों को "New India Creator" Award से सम्मानित किया।
जिनके नाम इस प्रकार हैं श्रीमती श्रीमान गीता के के चौहान, मोहम्मद फैशल, निधि श्रीवास्तव, पूनम पुंडीर राजवीर सिंह, समीर, सीमा रायजादा, समीर उल हशन, डॉ विनोद महेष्वरी, डॉ अमित कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, मंजू चंगारी, कीर्ति दुबे, मोहम्मद नशिर, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद नीति शुक्ला, राजीव वर्मा, रश्मि, संजीव शर्मा, सूमा कुमारी, मनोज शर्मा, शीमा भदौरिया, संजय शर्मा, भूपेंद्र सिंह, G.L जैन, मंजू शर्मा आदि।
इसके अलावा शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में हमारे मुख्य अतिथि डॉ विनोद महेष्वरी और डॉ प्रोफेसर कैलाश सारशवत और Guest of Honour श्री राजीव वर्मा जी थे।
कार्यक्रम का सुभारम्भ सरस्वती माता के दीप प्रवज्वलन और मालार्पण करके किया गया इसके पश्चात तृप्ति व नेहा ने नृत्य प्रस्तुत किया। NGO Volunteers सलोनी, सुभी, नेहा, श्रेया, निशा, गरिमा, आकांशा, प्रीति आदि ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर St. Peter's की सेवानिवृत्त शशि सहगल जी एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षक दिवस के ऊपर अपने भाव व्यक्त किये। NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना जी ने शिक्षक दिवस के महत्व बताते हुये 30 शिक्षक अतिथियों एवं समाज सेविका प्रतिभा जिंदल का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव रविन्द्र
गोस्वामी जी ने एवं उपाध्यक्ष रिचा गोयल जी ने किया।
इसके अलावा NGO के Executive डॉ हरवेन्द्र सिंह चौहान, गीता वशीम, गरिमा मंगल, आदि उपस्थित थे।इसके अलावा हमारे NGO के Volunteers भी मौजूद रहे जिसमें रोहित गौतम, रोहित कुमार, श्रेया शर्मा, कृष्णा वर्मा, रिद्धि, राम चौधरी, आयुष्मान, कार्तिक, निशा, झंकार, संजना, कनिष्का, आकांशा, गरिमा, शिवांगनी जैन, तृप्ति चौधरी, नेहा यादव, एकता सिंह आदि।



0 Comments