NGO HELPING HAND FOUNDATION के द्वारा दिनांक 22 जुलाई, 2019, दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे प्राथमिक विद्यालय कन्या, नया घेर, रिंग रोड, विजय नगर पुलिस स्टेशन के पास, पंखों का वितरण किया गया।
NGO अध्यक्षा सुमन सुराना ने कहा कि हमारे चेरिटी प्रोजेक्ट के तहत आज हम अपने एडोप्ट किये हुए सरकारी स्कूल में पंखे खराब होने के कारण हम नये पंखों को लगवा रहे हैं। इन पंखों की चेरिटी श्री हरिमोहन शर्मा तथा नोनिता खुराना द्वारा की गई है।
आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चेरिटी हम समय-समय पर स्कूल में करते रहते हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
इस अवसर पर NGO अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव रविन्द्र गोस्वामी, डायरेक्टर रितु नन्दन सिंह, डायरेक्टर गरिमा मंगल, डायरेक्टर ज्योति कृपलानी, स्कूल के प्रिंसीपल मंजू जी, सुशील जी, NGO के सदस्य अस्मिता, विजेता, सुमित कुमार, सुमित शर्मा, गरिमा, झिलमिल, आदि उपस्थित थे।



0 Comments