दिनांक 02/10/2021 को गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य मे NGO HELPING HAND FOUNDATION and  R.B.S. Community College Agra के संयुक्त तत्वाधान मे दो दिवसीय Blood Donation Camp का Life Line Blood Bank Delhi Gate, Agra में Blood Donation Camp का समापन का किया गया ।

दो दिवसीय Blood Donation Camp मे 27 unit Blood Donate किया गया ।

इसके अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना ने रक्तदान की उपभोगिता एवं जीवन रक्षा हेतु के लिए आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।

इसके अलावा सचिव रविन्द्र गोस्वामी ने सभी को रक्तदान हेतु जागरूक किया । 

इस कार्यक्रम में डॉक्टर सीमा भदौरिया, डॉक्टर हरवीर सिंह, अवधेश शर्मा, शिवम सारस्वत, लक्की शर्मा, ऋतु , आयुष्मान, तुषार गोला, आयुष डूबे, प्रज्वल शर्मा ,तृप्ति , कनिष्का, यांशु, तन्नू, श्रीकांत, दया, संजना , लक्की, शिवम, अवधेश आदि NGO के Volunteers भी उपस्थित रहे ।