NGO Helping Hand Foundation की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया पिचले 2 महीनों से NGO Helping Hand Foundation का Literacy Project चल रहा है इसी के तहत तकरीबत 50 सरकारी स्कूलों में हमारे NGO द्वारा निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है और इसके अलावा हमारे NGO के तकरीबत 100 Volunteers तकरीबन 50 सरकारी स्कूलों में अपनी निःशुल्क सेवायें दे रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इसी Project के तहत हमारे NGO की ओर से दिवाली के उपलक्ष्य में सरकारी स्कूल के बच्चों को दीए की साज- सज्जा, रंगोली, आर्ट & क्राफ्ट आदि के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
हमारे NGO का ये उद्धेश्य है कि सरकारी स्कूल का हम सर्वांगीण विकास कर सके। इसलिए हमने इस Literacy month की शुरुआत की, जिससे कि सरकरी स्कूल के बच्चों को भी लगे कि हम भी Public और Convent के बच्चों की तरह कुछ भी कर सकते हैं।
हमारे NGO द्वारा Volunteers के लिए भी आयोजन किया जा रहा है जिनमें विजेता Volunteers को उनका Project के समापन के दिन Certificates और Momento देकर उनका उतसाह वर्धन किया जायेगा।
इसका समापन अगले महीने की 21 तारिक को होगा।

0 Comments