हम सभी NGO के Volunteers और Members के लिये ये बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारी Founder और President श्रीमती सुमन सुराना Ma'am को "भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक" चुना गया है।
इस पद के लिए काफी लोग उम्मीदवार थे परन्तु हमारी मैम की कार्यक्षमता और उनके सामाजिक कर्यों को देखते हुए अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति के लिए जो वो आज तक कार्य करती आयी हैं उनको देखते हुए उनको ये पद दिया गया है।
हमे मालूम है कि मैम ने NGO को एक नई ऊंचाईयां प्रदान की हैं, वे हरेक का ध्यान रखतीं हैं, उसी तरह इस पद के साथ भी वे सही न्याय कर पाएगी।
मुझे लगता है कि इस पद के लिए मैम से अच्छा कोई एक नॉमिनेट हो ही नहीं सकता क्योंकि इस पद का सही तरीके से न्याय है जो मैम ही कर पाएंगी।


0 Comments