प्रिय बन्धुवर एवं बहिनों,
कल दिनांक २१-११-२१ से २४-११ २१ तक “सांसद खेल महोत्सव” का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में किया जा रहा है। इसके उद्घाटन सत्र के अवसर पर एक मिनी मैराथन दौड़ 🏃♂️ २१ नवंबर को सुबह ७ बजे आगरा कालेज मैदान से शुरू होकर स्टेडियम पर समाप्त होगी। उद्घाटन के अवसर पर हम सब के साथ केंद्रीय मंत्री “विधि एवं न्याय” श्री किरन रिजिजू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आप स्वयं अपने परिवार अपने मित्रों अपने सहकर्मियों अपनी रेज़ीडेंशियल सोसाइटियों तथा अपनी संस्था के अन्य सदस्यों के साथ अपनी संस्था के बैनर पोस्टर के साथ इसमें सहभागिता करेंगे तो खिलाड़ियों का अवश्य ही उत्साहवर्धन होगा। जो दौड़ना चाहें वे दौडें और जो नहीं दौड़ेंगे वे आगरा को वास्तविक हरा भरा बनाने के उद्देश्य के साथ जितना भी चलना चाहें चलें। हर उपस्थित व्यक्ति को उपहार स्वरूप एक पौधा भी भेंट किया जाएगा। गर्म गर्म चाय की चुस्कियों के साथ कल प्रातः ७ बजे आगरा कालेज के मैदान पर आपसे वार्तालाप की प्रतीक्षा में आपका अपना,

0 Comments