बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की जिला सयोंजक श्रीमती सुमन सुराना (जैन) को बेसिक शिक्षा विद्यालय में आज विशिष्ठ अतिथि के रूप में बुलाया गया।
उन्होंने बेटियों को हेल्थ के बारे में बताया, स्वच्छता के बारे में बताया और साथ ही कैसे स्वच्छ रखा जाए इसके बारे में बताया।
इसके अलावा उन्होंने इसके लिए बेटियों को Sanitize भी वितिरित किये।
यह कर्यक्रम बेसिक शिक्षा विद्यालय में यूटा जिला महामंत्री श्री राजीव वर्मा जी की ओर से आयोजित किया गया था।
आज दिनाक 26/11/21 को निःशुल्क santizer वितरण के इस कार्यक्रम में आगरा नगर के सभी शिक्षक साथियों ने बड़ी मात्रा में हिस्सा लिया व अपने विद्यालय में वितरण हेतु santizer प्राप्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा नगर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र शर्माजी रहे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन सुराना जी व श्री पंकज जी रहे ।
कार्यक्रम में यूटा जिला महामंत्रीजी श्री राजीव वर्मा जी, निधि श्रीवास्तव यूटा नगर अध्यक्ष, यूटा कोषाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी समेत श्री के के चौहान जी, मो फैसल जी, रश्मि जी, कीर्ति जी, गीता जी, मंजू जी,सुमा जी, नीता जी, समीर जी, रिहान जी, नासिर जी, दीपक जी, सोनाली जी, अर्चना जी, मीना रूबी जी, अनिता जी, कल्पना जी, मुकेश जी आदि अध्यापक गण उपस्तिथ रहे। अंततः धन्यवाद कार्यक्रम को सफल व सुनियोजित बनाने में बेसिक विद्यालय बुढ़ान सय्यद के समस्त स्टाफ का।
----------------------------------
निधि श्रीवास्तव (नगर अध्यक्ष)
यूटा नगर आगरा

0 Comments