शहर के अग्रणीय एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 दिसंबर गुरुवार को समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 41 मास्टर प्लान रोड, खंदारी, जिला जेल के सामने किया गया।
Camp का उद्धघाटन NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं समाज सेवी मधु बघेल ने किया।


शहर की युवा समाजसेविका एवं एनजीओ अध्यक्षा सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं बोन मेरो डेंसिटी चेकअप परफेक्ट 32 डेंटल क्लिनिक, माइक्रो पैथोलॉजी लैब, स्थाई दर्द निवारण केंद्र एवं उनके एनजीओ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 


शिविर में लगभग सभी रोगों से संबंधित चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। 


प्रमुख रूप से डॉ एसपी सिंह, डॉ नूतन गहलोत, डॉ शशीपाल सडाना, डॉ सीमा सडाना, डॉ नागर, डॉ एलके गर्ग आदि उपस्थित रहेंगे। 


समाज सेविका सुमन सुराना ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित रहकर लाभ लेने की अपील की है।


इस Camp में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव रविन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, कोषाध्यक्ष सौरव सुराना, डॉ अंजली प्रभु जैन, डॉ हरवीर सिंह चौहान, अनिता श्रीवास्तव आदि Axcucative Members उपस्थित रहे।


इसके अलावा NGO के Volunteers निशा, राम, श्रेया, कृष्णा, गरिमा, आकांक्षा, सुहाना, तृप्ति, नेहा, महक, शिवांगनी, रोहित, रिद्धि, तुषार आदि Volunteers उपस्थित रहे।