आज दिनांक: 23 दिसंबर, 2021 को समय प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बेसिक विद्यालय, बुढ़ान सय्यद, आगरा में एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फॉउंडेशन की संस्थापक सुमन सुराना के नेतृत्व में निःशुल्क  चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम यूटा जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्हाली एवम समस्त अतिथियों को सम्मानित किया।


चिकित्सा शिविर में नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव,नगर महामंत्री राजवीर सिंह, नीता शुक्ला ,कीर्ति दुबे, सुमा कुमारी, मो नासिर, समीर उल हसन, मो रेहान,गीताके साथ-साथ स्वर्णकार समाज की ओर से ध्रुव वर्मा ,विनोद वर्मा, हरिकिशन वर्मा  के साथ-साथ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया।

शिविर में करीब 600  सर्व समाज के बच्चे व बुजुर्गों का ट्रीटमेंट किया गया और उनको आगे भी अपने क्लीनिक में नि:शुल्क रूप से आने को कहा गया।

इस Camp में डॉ. स्मिता नागर, डॉ. अंजली प्रभु जैन, और डॉ. नूतन गहलोत जिन्होंने Free Checkup Camp किया जिसमें सभी बच्चों का निःशुल्क Checkup किया तथा उनके अभिभावकों का भी Free Checkup हुआ साथ में कुछ बस्तियों से लोग आए हुए थे जिनका Free Checkup किया गया, तकरीबन 300 से 400 लोगों का Free Checkup Camp किआ गया।

इस Camp में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, डॉ अंजली प्रभु जैन, डॉ नूतन गहलोत, डॉ. स्मिता नागर, यूटा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा जी (बेसिक विद्यालय के प्रिंसिपल) आदि Axcucative Members उपस्थित रहे।

इसके अलावा NGO के Volunteers कृष्णा, श्रेया, केशव, अश्मिता आदि Volunteers उपस्थित रहे।