शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा दिनांक 5 दिसंबर, 2021 दिन रविवार स्थान Indian By Nature Restaurant (Hotel Blue Saphire) M.G Road Agra आज "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ साक्षरता माह का भव्य उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया।
Event का प्रारम्भ सुमन सुराना द्वरा Intro of the Program के साथ हुआ, सभी Chief Guests के साथ मालार्पण/दीप प्रज्वलित किया। 

Chief Guets में Prof. Shri S.P Singh Baghel, Mrs. Suman Surana, Mrs.Nirmala Dixit, Mrs. Anjula Mahaur, Mrs. Madhu Baghel, Mrs. Bina Lawania, Mrs. Rina Singh, Mrs. Nilu Dhakrey.
इसके साथ ही Dr. Devashish Ganguly, Preeti & Manish द्वारा राम भजन के साथ कर्यक्रम का सुभारम्भ हुआ।
इसके अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं Volunteer/Member श्रेया शर्मा & प्रियंका पारीक ने बताया की किस तरह हमारे NGOHHF द्वारा तकरीबन 50 प्रथमिक विद्यालय एवं बस्तियों में जाकर तकरीबन 100 से ज्यादा Volunteers ने पढ़ाया।
जिन Volunteers ने Literacy Project में Participate किया उन्हें Literacy Certificates देकर उनको सम्मानित किया।
Fashion Show कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंजली प्रभु जैन द्वारा की गयी, जिसमे जिन Volunteers ने Participate किआ उनके नाम इस प्रकार हैं अनिल,अश्मित,दयाशंकर,रिद्धि,प्रज्वल,महक,रोहित,मनीष,प्रीति,देवयानी,तुषार,राम,सुहाना,आकांक्षा,कार्तिक,कनिष्का, कृष्णा,सलोनी,आयुष्मान,सुभी,दीपक,संजना,श्रेया, निशा।
निश्चल जैन एवं डॉ. का Honor रविंद्र गोस्वामी & शिवांगनी जैन द्वारा किआ गया।
इसके अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने NGO के Volunteers के बारे में बताया कि उन्होंने 2 महीने तक़रीबन 50 सरकारी स्कूल में तकरीबन 100 Volunteers ने निःशुल्क पढ़ाया जिसमें निशा को 1st Prize, सुहाना को 2nd Prize, एवं 3rd Prize मनीष को दिया गया साथ मे सभी Volunteers को जिन्होंने Letracy Project में Participate किआ उन्हें Certificate देकर सम्मानित किया गया।
इसके जिन Volunteers ने Blood Donation Camp में भागीदारी दिखा, जिन्हीने Blood Donate किआ उन्हें Certificates देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा आगरा की 10 बेटियों को अतुल्य सौर्य के लिये उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत Momento देकर सम्मानित किया गया। जिनके नाम इस प्रकार हैं Supriya Jain, Ishika Bansal, Anjali Gautam, Shushmita Singh, Ishika Gupta, Sakshi Lawania, Anushka Mathur, Madhu Singh, Rimjhim Verma, Dr. Niharika Mathur, Dr. Saloni Singh Baghel.
इसके अलावा NGO के विशिष्ठ अतिथि के रूप में Prof. Shri S.P Singh Baghel जी उपस्थित रहे जिन्हीने कर्यक्रम के अंत मे "बेटी बचाओ बेटो पढ़ाओ" के तहत दो शब्द कहे।
Vote of Thanks रविन्द्र गोस्वामी द्वरा किआ गया।
इन सभी Members की उपस्थि के अलावा NGO के Volunteers उपस्थि रहे जिनके नाम इस प्रकार हैं- रोहित,श्रेया, कृष्णा, निशा, दयासंकर, शिवांगनी, महक, सुहाना, राम, कार्तिक, मनीष, आयुष्मान, अनिल, अकांक्षा, गरिमा, रिद्धि, तुषार, आदि Volunteers उपस्थिक रहे।