खंदौली के रास्ते मंगलवार शाम जन विश्वास यात्रा ने जनसमर्थन जुटाने को आगरा में प्रवेश किया और एमजी रोड के रास्ते फतेहाबाद रोड तक पहुंची। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। राजा मंडी चौराहे पर साईं बाबा मंदिर के पास भव्य मंच से भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुमन सुराना के नेतृत्व में जन विश्वास यात्रा का | जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जमकर जय श्री राम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद आदि नारे लगाए गए। श्रीमती सुराना ने उपस्थित जनसमूह को | भाजपा द्वारा किए गए कार्यों एवं जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करा कहा कि काम दमदार सोच ईमानदार एक बार फिर भाजपा सरकार इस दौरान स्वागत सभा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है और जनता को भी हम पर पूरा विश्वास है। विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे किसी भ्रम में जनता नहीं आएगी और फिर से सूबे में कमल खिलाएगी। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ ब्रजप्रांत संयोजक वीना लवानियां, नीतू चतुवेर्दी, अनीता, निशा, गरिमा, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे। रात्रि प्रवास के बाद बुधवार को जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर यात्रा फिरोजाबाद के लिए रवाना हो जाएगी।