NGO Helping Hand Foundation ने आज दिनांक 18/12/2021 को St. Alphonsa Institute of Special Education Motilal Nehru Road, Agra में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के साथ Christmas Celebrate किया।
जिसमे NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि उनको और NGO के सभी Members को मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के साथ Time Spend कर बहुत अच्छा लगा और उन बच्चों ने भी सुमन सुराना और बाकी Members के साथ बहुत Injoy किया।
इसके अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हमारे NGO की तरफ से इन बच्चों को पेटीज, केक, पेस्ट्री आदि के फूल पैकेट वितरित किये।
इसके अलावा St. Alphonsa School में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा डॉ. आरती अग्रवाल, अनिता श्रीवास्तव, गरिमा, सलोनी, कृष्णा, श्रेया आदि Members/ Volunteers उपस्थि रहे।
Regards:-
एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं भाजपा जिला संयोजक (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ)
सुमन संजय सुराना