NGO Helping Hand Foundation ने आज दिनांक 29/01/2022 को प्रतापपुरा स्थित St. Mary Church में अनाथ व जरूरतमंद बच्चों के बीच खाद्य सामग्री Cheaps, Chocolate, Biscuit, Notebook, Pencil आदि देकर उनकी हौंसला हफजाई की।
NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि NGO की Executive Member ज्योति अग्रवाल उनकी बेटी झनकार अग्रवाल का आज जन्मदिन था जो कि NGO की Volunteer हैं जिन्होंने अपना जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाने का निश्चय किया।
हमारी NGO की ये परम्परा रही है कि NGO के तकरीबन सभी सदस्य अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरा आदि पर ऐसे ही कभी अनाथ बच्चों के साथ, कभी अनाथालय, कभी विधवा आश्रम, कभी रामलला विधवा आश्रम एवं कभी स्लम एरिया आदि में जाके जरूरतमंद या पीड़ितों के साथ ही NGO के सभी सदस्य अपनी खुसी का दिन इस तरह ही मनाते हैं।
अध्यक्ष सुमन सुराना का कहना है कि हमारे NGO के हर Member/ Volunteer का अंतिम लक्ष्य होता है कि वो अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति की किसी न किसी रूप में मदद पहुंचाता है इसलिए हमारे NGO के हर Member/ Volunteer चाहे उनका जन्मदिन हो, चाहे शादी की सालगिरा हो या कोई भी खुसी का दिन हो इस तरह ही ख़ुसी मनाने का हमारे यहाँ चलन है।
इस अवसर पर हमारे साथ St. Mary Church के फादर भास्कर प्रकास।
NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, एक्सक्यूटिव मेंबर ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
साथ ही NGO के Volunteers झनकार, रोहित, कृष्णा, सलोनी,आदि उपस्थित रहे।

0 Comments