NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि आटो चालक मुन्ना उस्मानी द्वारा नगद 1लाख 46 हजार यात्री के छूटे हुए थाने पर कल जमा करा ईमानदारी की उत्कृष्ट मिशाल पेश कर शहर का नाम रोशन किया था।
जिसके लिए शहर की सामाजिक संस्था हेल्पपिंग हैंड फाऊँडेशन ओर लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन ने एक नागरिक अभिनन्दन आज सांयकाल 4 बजे दिनांक 17-02-2022 को आगरा कैंट स्टेशन परिसर मे आयोजन किया।

मुख्य अतिथि मोहम्मद मुश्ताक अहमद IPS एस पी जी आर पी विशिष्ट अतिथि सी ओ जी आर पी दरवेश कुमार सहायक अभियोजन अधिकारी महेंद्र प्रताप केशरी डॉक्टर हरवीर सिंह चौहान डॉक्टर नूतन गहलोत अनिता श्रीवास्तव रहे मंच आसीन सभी वकता ओ ने आटो चालक मुन्ना उस्मानी की जमकर तारीफ की मुख्य अतिथि मोहम्मद मुश्ताक जी ने जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले चालको को सम्मानित किया वहीं गलत कार्य करने वालो को चेतावनी भी दी उन्होने कहा आप लोग एतिहासिक नगरी के ब्रांड एम्बेसडर है आपके अच्छे बुरे कार्य का अंतरराष्ट्रीय महत्व है उन्होने कहा अब महीने मे एक बार सी जी आर के नेतृत्व मे पूर्व भुगतान केंद्र के आटो टैक्सी चालकों की कार्यशाला आयोजित होगी। 

अध्यक्ष हेल्पपिंग हैंड फाऊँडेशन सुमन सुराना जी ने कहा जब आखिरी इंसान ईमानदारी का परिचय दे रहा तो वो दिन दूर नही जब भारत विश्व गुरू बनेगा जहाँ आज आदमी उधार के पैसे भी वापिस करने मे आनाकानी करता है ऐसे मे आटो चालक द्वारा इतनी बड़ी रकम वापिस करना आश्चर्यजनक है उन्होने कहा की एल टी ए के चालकों हर सम्भव मदद की जायेगी इस अवसर पर एस पी महोदय द्वारा मुन्ना उस्मानी अनिल शर्मा साबूदीन उस्मानी राकेश कुमार नईम उर्फ गुड्डू को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए प्रशासित पत्र इस अवसर राकेश पाठक अध्यक्ष कार्य कारी एन सी आर का रहा विशेष सहयोग।

संचालन एल टी ए अध्यक्ष अनिल शर्मा  एस एच ओ जी आर पी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

इन सभी Members की उपस्थि के अलावा NGO के Executive Members डॉ. हरवीर सिंह, डॉ. नूतन गहलोत, अनिता श्रीवास्तव, NGO के Volunteers रोहित, निशा, गरिमा, आकांशा, दयासंकर, शरद, आदि Volunteers उपस्थिक रहे।