NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने जिला कारागार के अधिक्षक प्रेमदास सलोनिया एवं श्रीमती करुणेश जी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया.एवं NGO की excutive member गरिमा मंगल ने charity की.
इस सस्था की अध्यक्ष सुमन सुराना जी ने पहले भी महिला कैदीयों को सेनेटरी पेड बितरण किये थे और आगे भी वह ऐसे ही सराहनीय कार्य करती रहेंगी.
इस कार्यक्रम मे NGO के volunteers उपस्थित रहे जिनका नाम इस प्रकार है - निशा, गरिमा,आकांशा, अनीता, सलोनी.

0 Comments