सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन ने रानी लक्ष्मी बाई किशोरी केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं एक ब्राह्मण बेटी के विवाह समारोह मैं 10,000 रुपए की मदद की विवाह समारोह मैं संस्था की अध्यक्ष समिति सुमन सुराना का सम्मान किया गया। अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि अगर उनकी संस्था को किसी निर्धन बेसहारा कन्या के विवाह के लिए सूचना प्राप्त होती है तो निश्चित ही मदद करने का प्रयास करते हैं। समाज सेवा के इं अन्य क्षेत्रों में भी हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था आगे कदम बढ़ा कर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी र उपस्थित रहे। निशा सारस्वत, गरिमा सारस्वत, आकांशा सारस्वत, अनीता श्रीवास्तव । प्रमुख रूप से मौजूद रहे।