शहर के अग्रणीय एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं होली लाईट पब्लिक स्कूल के संयुक्त सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प का आयोजन 13 मार्च रविवार को समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होली लाईट पब्लिक स्कूल, फतेहपुर सीकरी रोड, लड़ामदा बिचपुरी, आगरा में किया गया।
Camp का उद्धघाटन NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं होली लाईट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवि नारंग तथा ACMO डॉ. यू.बी सिंह ने किया।
एनजीओ अध्यक्षा सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 500 से भी ज्यादा लोगो ने फ्री चेकउप करवाया।सभी रोगों से संबंधित चिकित्सक ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करी। जिसमें-
डॉ. शशिपाल सडाना (ORTHOPAEDIC), डॉ. सीमा सडाना (PATHOLOGY Y), डॉ. गगन बंसल (GENERAL PHYSICIAN), डॉ. रेखा गुप्ता (GYNAECOLOGIST), डॉ. शुभम जैन (GENERAL PHYSICIAN), डॉ. एल. के. गर्ग (PEDIATRICIAN), डॉ. स्मिता नागर (GYNAECOLOGIST), डॉ. रेशु अग्रवाल (PEDIATRICIAN), डॉ. हरवीर सिंह चौहान (DENTIST), डॉ. नूतन गहलोत (DENTIST), डॉ. अंजली जैन (DENTIST), डॉ. नेहा सक्सेना (DENTIST), डॉ. शशांक जैन (DENTIST), डॉ. गौरव चौहान (HOMOEOPATHY)
निम्न डाक्टर्स अपनी सेवाएं निःशुल्क सेवाएं दी।
समाज सेविका सुमन सुराना ने बताया कि हमारा ngo. ऐसी सेवा आगे भी देता रहेगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक भाजपा की होने के कारण ऐसे कैम्प हुम् आगे भी लगवाते रहेंगे।
इस Camp में निम्न डाक्टर्स की उपस्थिति के अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. नूतन गहलोत, कोषाध्यक्ष सौरव सुराना, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, संयुक्त सचिव डॉ. सीमा सडाना एवं डॉ. अंजली प्रभु जैन, समन्वयक डॉ. हरवीर सिंह चौहान एवं डॉ. गौरव चौहान, अनिता श्रीवास्तव, गीतम शिशोदिया आदि Axcucative Members उपस्थित रहे।
इसके अलावा NGO के Volunteers राम, श्रेया, कृष्णा, पूजा, रोहित, गरिमा, निशा, प्रज्ज्वल, दयाशंकर, अनिल, राघवेंद्र, आकाश, राजेश, भावेश, अंकित, आदि Volunteers उपस्थित रहे।



.jpeg)




.jpeg)



.jpeg)

.jpeg)









.jpeg)


.jpeg)


.jpeg)

0 Comments