NGO Helping Hand Foundation द्वारा आज दिनांक : 05-03-2022 को स्थान: रतन पूरा, रिंग रोड, विजय नगर कॉलोनी में तकरीबन 500 Senetary Pad के Packets और Food Packets महिलाओं व बच्चियों को वितरित किये गए।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया Senetary pad का वितरण हमारे Executive Member Dr. L.K Gupta और Dr. Gourav Chauhan के द्वारा की गई है। तथा Food Packets का वितरण हमारे Executive Member Dr. Garima Mangal और Dr. Ishika yashi के द्वारा की गई है।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हर-बार हम इस तरीक़े के कार्यक्रम करते रहते हैं।
हमारा लक्ष्य है अन्तिप पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति तक मदद पहुंचाना इसलिए आज हम गली-गली में बस्तियों में जाकर Senetary Pad और Food Packet का वितरण कर रहे हैं और महिलओं को cleanliness के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं Senetary pad देकर उनको स्वछता और उनके बारे में बताकर उनको जागरूक कर रहे हैं।
इस अवसर पर NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा मौजूद रहे NGO के Executive Members डॉ. हरवीर सिंह, डॉ. नूतन गहलोत, डॉ. गौरव चौहान, डॉ. गरिमा मंगल, डॉ. इशिका यशी, अनिता श्रीवास्तव, गीतम शिशोदिया तथा NGO के volunteers में निशा, दयाशंकर, शिवम, गरिमा, आकांशा, सलोनी आदि उपस्थित रहे।

0 Comments