आगरा। एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा आज कमला देवी हॉस्पिटल एवं ट्रौमा सेंटर बाह रोड, बाईपास फतेहाबाद में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा महाशिविर का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया। एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ शिविरों का आयोजन जरूरतमंद जनता की सहूलियत के लिए समय-समय पर •एनजीओ द्वारा किया जाता रहता है। आज के इस महाशिविर में तकरीबन 200 से 300 मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं जांच की गई। जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क दवाएं भी मुहैया कराई गईनिशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता नागर, डॉ अभिनव मित्तल (सर्जन) और डॉ अभिषेक गुप्ता (ऑर्थो) ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं मरीजों को परामर्श दिया। इस अवसर पर डॉ स्मिता, डॉ अभिषेक, डॉ अभिनव, एनजीओ अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ नूतन गहलोत, श्रेया, पूजा, शिखर, कृष्णा, रोहित आदि उपस्थित रहे।