आगरा। हेल्पिंग फाउंडेशन की ओर से गांधीनगर की गली, मोहल्लों और बस्ती में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में फाउंडेशन की ओर से मातृशक्ति और बेटियों को समाज में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और इसके बारे में समझाया। इसके साथ ही बेटियों को लव जिहाद के बारे में भी आगाह किया एवं उनको स्वच्छता बारे में भी बताया।
भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक एवं है । हेल्पिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ने अभिभावकों से सभी छोटी बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए कहा । उन्हें बताया कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है। जिससे चलती पीढी अगर एक बेटी पढेगी तो एक नहीं दो दो घरों में उजाला करेगी। इस मौके पर सभी माताओं एवं बहन बेटियों को सेनेटरी पैड भेजने के वितरित किए। छोटी बच्चियों को बिस्किट व चिप्स के पैकेट दिए । इस अवसर पर डॉ हरबीर सिंह चौहान, शिवा, प्रिया बंसल, इंदु, लक्ष्मी, ज्योति, सीमा, राखी, पिंकी, कमलेश, राधा आदि मौजूद रहे।