आगरा। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ भाजपा प्रकोष्ठ जिला संयोजिका एवं एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन अध्यक्षा सुमन सुराना को उनके द्वारा समाज के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए नारी टुडे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया ।
होली लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा नारी टुडे अवॉर्ड्स कार्यक्रम का आयोजन आवास विकास कॉलोनी स्थित एक होटल में किया गया। यहां उन शहर की महिलाओं का सम्मान किया गया जो अलग-अलग फील्ड में अपने समाज सेवा कार्य से ना केवल लोगों के लिए मिसाल बन रही हैं, बल्कि देश के विकास में भी सहयोग कर रही हैं। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में एडीए वीसी डॉ राजेंद्र पैंसिया, एसडीएम निधि डोडवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज पुष्कर शामिल हुए। सुमन सुराना के नारी टुडे अवॉर्ड्स से सम्मानित होने पर शहर के गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रीलूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुशील गुप्ता, प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीवी शर्मा, होली लाइट पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन रवि नारंग आदि उपस्थित रहे ।