एनजीओ हेल्पिंग इन फाउंडेशन को वन बंधु समिति की ओर से कल सम्मानित किया गया । फाउंडेशन के निरंतर किए गए कार्यों की उन्होंने भरपूर प्रशंसा की ।मैं अपने सभी एनजीओ मेंबर्स और वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त करती हूं एनजीओ के हर सदस्य का यह सम्मान है ।इस तरह जो लगातार हमारे एनजीओ को सम्मानित किया जा रहा है कभी दैनिक जागरण परिवार की ओर से कभी हिंदुस्तान कभी अमर उजाला और  कभी अन्य संस्थाओं के द्वारा ऐसे सम्मान हमें दोगुनी उत्साह एवं शक्ति से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। एक बार फिर से मैं तहे दिल से आप सभी को हमेशा एनजीओ का साथ एवं सहयोग ऐसे ही देते रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती हूँ।