आज दिनांक 21-06-2022 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर एन.जी.ओ हैल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। 
जिसमें एन.जी.ओ की अध्यक्ष सुमन सुराना जी ने सभी बच्चों को बताया की योग के अनेक फायदे होते योग करने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। लाफिंग योगा करने से बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को सुबह उठकर योगा करने के लिए प्रेरित किया।
अतः इस कार्यक्रम में एन.जी.ओ की Executive Member गरिमा मंगल जी और वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे जिसमे सलोनी, प्रीति, महक, दीपाली, रोहित, दया शंकर, मनीष, गीतम, आयुष्मान, कार्तिक आदि।