आज दिनांक 14 जून 2022 को एन.जी.ओ हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन द्वारा “world blood donation day" पर 20 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया
यह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन दिल्ली गेट स्थित लाइफलाइन ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुमन सुराना ने बताया की आज के इस शुभ अवसर पर हमने ब्लड के महत्व को समझाते हुए यह कैंप का आयोजन किया है।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया की रक्त प्रति तीसरे महा रक्त देने से आप कई सारी बीमारियों से दूर रहेंगे और आपका शरीर नई रक्त कोशिकाएं का निर्माण करेगा जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे । हम सभी को साल में दो या तीन बार अपने रक्त का दान देना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि हमारी एनजीओ के 200 कार्यकर्ता द्वारा हर महीने करीब एक बार रक्तदान कैंप का आयोजन हम कर देते हैं।
हमारे एनजीओ के तकरीबन 15 वॉलिंटियर्स ने अपना रक्त का दान देकर इस महा रक्तदान अभियान में हमारा सहयोग किया है।
इन 15 वॉलिंटियर्स के नाम इस प्रकार हैं सलोनी, विक्रांत, शिखर, रोहित, मानवी, अविनाश, राजीव, महेशचन्द, अमित, राजकुमार आदि।





0 Comments