शहर के अग्रणीय एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशाल निःशुल्क स्वास्थ शिविर कैम्प का आयोजन 25 जून शनिवार को समय प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर, आगरा में किया गया।
Camp का उद्धघाटन NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं NGO के Executive Members एवं Volunteers द्वारा किया गया।
एन.जी.ओ की अध्यक्षा सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 250 से भी ज्यादा लोगो ने फ्री चेकउप करवाया। सभी रोगों से संबंधित चिकित्सक ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करी। जिसमें-
डॉ. गगन बंसल (GENERAL PHYSICIAN), डॉ. सीमा सडाना (PATHOLOGY), डॉ. स्मिता नागर (GYNAECOLOGIST), डॉ. हरवीर सिंह चौहान (DENTIST), डॉ. नूतन गहलोत (DENTIST) निम्न डाक्टर्स अपनी सेवाएं निःशुल्क सेवाएं दी।
इस Camp में निम्न डाक्टर्स की उपस्थिति के अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. नूतन गहलोत, कोषाध्यक्ष सौरव सुराना, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, संयुक्त सचिव डॉ. सीमा सडाना एवं डॉ. स्मिता नागर, डॉ. हरवीर सिंह चौहान एवं आदि Axcucative Members उपस्थित रहे।
इसके अलावा NGO के Volunteers श्रेया, कृष्णा, रोहित, प्रज्ज्वल, दयाशंकर, अंकित, मान्या, सुहाना, महक, आयुष्मान आदि Volunteers उपस्थित रहे।


.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)


0 Comments