फीस न भरने के कारण बच्ची स्वाती  लीग मैच खेलने में असमर्थ थी, तो इसकी फीस भरके एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाऊंडेशन ने इसकी मदद की ।
एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाऊंडेशन इस तरह के हजारों - हजारों कार्य करते रहता है । और उन बच्चों के अंधकार होते हुए भविष्य को उजाले की ओर ले जाता है।