17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन लाईफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, देहली गेट, आगरा पर किया गया। जिसमें हमारे जिमसें हमारे NGO ने 72 यूनिट रक्त का दान किया।
उन्होंने कहा की माननीय प्रधान मंत्री जी के 72 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 72 यूनिट रक्त का दान देकर अति उत्तम सेवा का कार्य किया है।
इसके अलावा NGO Helping Hand Foundation की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि रक्तदान की ये परम्परा प्राचीन काल से भारत मे चली आ रही है, उन्होंने राजा दधी जी, हरीश चंद्र, राजा करण का उदाहरण देते हुए समझाया कि सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे आपको स्वं को भी खुशी मिलेगी एवं दूसरों के जीवन को भी आप बचा सकते हैं।
इसके अलावा सचिव डॉ. हरवीर सिंह, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, सभी Members की उपस्थि के अलावा NGO के Executive Members अनीता श्रीवास्तव, पप्रियदर्शनी ..
इसके अलावा जिन Volunteers ने रक्त का दान किया उनमें डॉ. हरवीर सिंह, गीतम, दीपक, सुमित, अनीता, यशिका, प्रिया, प्रज्ज्वल, शिवा, रोहित आदि ।
NGO Helping Hand Foundation की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम NGO द्वारा प्रतिवर्ष किये जाते हैं।
इस अवसर पर NGO के 90 Volunteers में से 40 Volunteers उपस्थित रहे जिनमें गीतम, दीपक, सुमित, अनीता, यशिका, प्रिया, प्रज्ज्वल, शिवा, रोहित, क्रांती, दिव्या, अनामिका, ख़ुशी, वर्षा, प्रीती, स्मृति, मनीषा, गीतिका, कीर्ति आदि।
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

0 Comments