शहर के सबसे ऊंची 23 फुट लंबी श्री गणेश जी की मूर्ति कमला नगर बलकेश्वर के राजा का 15वां गणेश महोत्सव पर आज विशेष अतिथि के रूप में शहर की समाजसेविका भाजपा संयोजक एवं एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्षा सुमन सुराना को आमंत्रित किया गया। विशेष अतिथि सुमन सुराना को आरती करने का सौभाग्य मिला एवं गणेश महोत्सव समिति की ओर से संजय शर्मा पोला भाई, नितिन श्रोत्रिय (निक्कू), राजा शर्मा ने उनको मंच पर सम्मानित किया ।