पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव दीनदयाल धाम, फरह में भाजपा बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ (प्रकोष्ठ) की जिला संयोजक एवं एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना को विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवान राम जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नीलू धाकरे, डॉ हेमा सिंह ,रश्मि धाकड़ इनको भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीना सिंह  तथा समाजसेवी मधु बघेल जी  ने सभी को माला पटका और भगवान श्री राम की मूर्ति देकर सम्मानित किया।