एन.जी.ओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। एन.जी.ओ की अध्यक्ष सुमन सुराना ने एक गंभीर बीमारी से पीड़ित युवा का डॉक्टरों के सहयोग से पूरा इलाज कराया। युवा का पूरा परिवार सुमन सुराना एवं उनके एन.जी.ओ का तारीफ करते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं। शहर की समाजसेवी का सुमन सुराना ने बताया कि एन.जी.ओ के एक कार्यक्रम को होटल में देख होटल के कर्मचारी नाथ ने मेरे से आकर पूछा कि क्या आपके एन.जी.ओ से कोई डॉक्टरी मदद करवा सकते हैं। मेरे भतीजे का बड़ा बुरा हाल है उसको ऑर्थोपेडिक की जरूरत है। इस पर हमने उसे आश्वासन दिया कि हम जरूर आपकी पूरी मदद करेंगे। आप अपने भतीजे को देहरादून से यहां बुला लीजिए। शुरुआत में मैंने एन.जी.ओ के डॉ प्रवेन्द्र शर्मा के पास भेजा। उन्होंने शुरुआती जांच की काफी अच्छे से और नि:शुल्क। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन की जरूरत है और इसमें कुछ खर्चा भी आएगा। सुमन सुराना ने बताया कि पीड़ित कुछ भी खर्चा करने में असमर्थ था तो फिर एन.जी.ओ की ओर से उसको एस.एन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां वरिष्ठ चिकित्सक सी.पी पॉल ने उसका बहुत ही अच्छे तरीके से ऑपरेशन कर दिया है। अब ऋतिक बिल्कुल स्वस्थ है। मेरा मानना है कि हर एक को इसी तरह मानवता की रक्षा करती रहनी चाहिए और सभी का सहयोग करना चाहिए। एन.जी.ओ का सहयोग एवं पीड़ित का इलाज करने के लिए एन.जी.ओ की ओर से अध्यक्ष सुमन सुराना ने वरिष्ठ चिकित्सक सी.पी पॉल का उनके कार्यालय जाकर आभार व्यक्त करते हुए उनको सम्मानित किया।
- Home
- About Us
- Media Coverage
- Our Event & Project
- _Child Education
- _Women Empowerment
- _Health Services
- _Sports
- Charity
- Other Services
- Volunteer Portal
- _Apply for Internship
- _Become A Volunteer
- _Literacy Month 2022-23
- _Volunteer's ID Card
- _Volunteer's Details
- _Member's Detail
- Other Pages
- _About Us
- _Contact Us
- _Disclaimer
- _Privacy Policy
- _Terms and Conditions

.jpeg)

0 Comments