आज जो 200 बच्चों का सिविल चल रहा था, उसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना जी ने बच्चों को सेनेटरी पैड बांटे और उनको Health & Hygiene के बारे में बताया, इसके अलावा छोटी बच्चियों को खाने का सामना आदि बांटा।