शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने आज दिनांक: 04 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस पर एमजी रोड स्थित होटल ब्लू सैफायर में आयोजित किया। जिसमे100 से भी ज्यादा शिक्षकों का (न्यू इंडिया ग्रेटर अवार्ड) से सम्मान किया गया।
अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है उन्हें एन.जी.ओ द्वारा इस ग्रैंड सेलिब्रेशन पर 100 से भी ज्यादा शिक्षकों का (न्यू इंडिया ग्रेटर अवार्ड) से सम्मान किया गया।
समाज सेविका सुमन सुराना का कहना है कि हम शिक्षकों को सम्मानित करके गर्व का अनुभव करते हैं। हमने अपने एन.जी.ओ के माध्यम से तकरीबन 50 सरकारी विद्यालय गोद लिए हुए हैं उन सभी विद्यालय के अध्यापकों को सम्मानित कर रहे हैं। क्योंकि जहां तक हमारा मानना है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर दोहरा दायित्व होता है, क्योंकि उनके पास इतने संसाधन नहीं होते हैं फिर भी उन बच्चों की अच्छे से देखभाल करके उनके भविष्य के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
इसके अलावा स्कूल कॉलेज के तकरीबन 50 शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
सभी Members की उपस्थि के अलावा NGO के सचिव डॉक्टर हरवीर सिंह ,कोषाध्यक्ष सौरव सुराणा, सह सचिव डॉ सीमा ओर डॉ शशि पाल सदाना ,डॉक्टर प्रियंका पारीक, डॉ नूतन गहलोत डॉक्टर प्रवेंद्र शर्मा, डॉ स्मिता नागर डॉ ,सौरभ नागर श्री होली लाइट पब्लिक स्कूल के owner श्री रवि नारायण जी प्रीलूड स्कूल के ओनर श्री सुशील गुप्ता जी तथा Executive Members गरिमा मंगल, अनीता श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, जेसिका, आस्था ,सुमित ,झंकार अंकिता ओबेरॉय ने moc की ओर एनजीओ के तकरीबन 50 सदस्य उपस्थिति रहे।
ओर इसके अलावा NGO के करीब 70 - 80 Volunteers उपस्थित रहे।

0 Comments