शहर के अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक सुमन सुराना ने कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विशाल निःशुल्क दंत चिकित्सक शिविर का आयोजन 01 अक्टूबर, 2022 शनिवार को समय प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर, आगरा में किया गया।
Camp का उद्धघाटन NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना एवं NGO के Executive Members एवं Volunteers द्वारा किया गया।
भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक एवं एन.जी.ओ की अध्यक्षा सुमन सुराना ने पत्रकारों को बताया कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 से भी ज्यादा बच्चों ने फ्री चेकअप करवाया। दंत रोगों से संबंधित चिकित्सक ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करी।
जिसमें- डॉ. हरवीर सिंह चौहान (DENTIST), डॉ. नूतन गहलोत (DENTIST) ने अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करीं।
इस Camp में निम्न डाक्टर्स की उपस्थिति के अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, आदि Executive Members की उपस्थित अलावा NGO के Volunteers रोहित, सुमित, गरिमा, यशिका, कामना आदि Volunteers उपस्थित रहे।


.jpeg)








.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)



0 Comments