श्री महालक्ष्मी मंदिर ,श्री कैलाश मंदिर सिकंदरा मैं आज 39 वा फूल बंगला छप्पन भोग व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के समाजसेवियों का महंत निर्मलगिरी जी के द्वारा सम्मान किया गया ।समाज सेवी श्रीमती सुमन सुराना का भी आचार्य महंत निर्मल गिरी जी के द्वारा  माला सम्मान पत्र ओर शाल पहनाकर   सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  डॉ विनोद महेश्वरी ,,आदर्श नंदन गुप्त कुमार ललित  स्क्वायर लीडर ए के सिंह डॉक्टर मुनीश्वर गुप्ता निर्मला दिक्षित इन सब का भी सम्मान किया गया यह सभी उपस्थित थे।