सामाजिक संस्था कीर्ति सेवा समिति द्वारा 16वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन आज मंगलवार को गोविंद नगर, साकेत चौराहा, शाहगंज पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन अध्यक्ष एवं समाज सेविका सुमन सुराना ने भाग लिया अध्यक्ष सुमन सुराना द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में एक गरीब कन्या के विवाह में पूरी सहायता प्रदान की गई। आर्थिक मदद के साथ कन्या के लिए गृहस्थी का पूरा सामान एनजीओ द्वारा दिया गया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आयोजक कीर्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सुमन सुराना को पटका पहना एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उनके एनजीओ की भूरी भूरी प्रशंसा की
हेल्पिंग एंड फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजिका सुमन सुराना ने बताया कि उनके एनजीओ द्वारा समय-समय पर गरीब कन्याओं के विवाह में पूरी सहायता की जाती है। उन्होंने बताया कि उनके एनजीओ द्वारा काफी विद्यालयों को गोद लिया गया है जिसमें गरीब बच्चों को पूरी तरह से एनजीओ द्वारा उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाती है। एनजीओ द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं बेटियों के लिए शिक्षा एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाता है।
विवाह समारोह में प्रमुख रूप से संस्था कीर्ति सेवा समिति के पदाधिकारीगण एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन से अध्यक्ष सुमन सुराना, डॉक्टर गगन बंसल, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती प्रिया एवं सुमित जी आदि ने सहयोग किया।








0 Comments