शहर की अग्रणीय सामाजिक संस्था एन.जी.ओ हैल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने दिनांक 14 नवंबर, 2022 दिन सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर दृष्टिबाधितार्थ संस्था के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।

जिसमे अध्यक्ष सुमन सुराना ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की तुम्हारे अंदर भले ही आंखो की रोशनी नही है लेकिन तुम्हारी जो अंतर आत्मा की रोशनी है वो तुम्हे बहुत आगे तक लेकर जायगी।

इसके आलावा उन्होंने राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्था के सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा, जो इस तरह की संस्थान चला रहे हैं इससे दृष्टिबाधित बच्चों को एक नई रोशनी मिलेगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा एनजीओ के निम्न वॉलंटियर उपस्थित रहे जिनमें - तनु, विधि,  प्रियंका, रजनी, संध्या, सीमा अंकित आदि वॉलिंटर्स उपस्थित रहे।