दिनांक: 20-10-2022 दिन: बृहस्पति वार को भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ की जिला सयोंजक एवं एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सुराना (जैन) ने R.B.S College के Home Science Department में समय 02:00 बजे से Health & Hiegine से Related Seminar का आयोजन किया।
जिसमें उन्होंने बेटियों को हेल्थ के बारे में बताया, स्वच्छता के बारे में बताया और साथ ही कैसे स्वच्छ रखा जाए इसके बारे में बताया।
इसके अलावा उन्होंने इसके लिए बेटियों को Senetary Pad व Sanitize आदि सामग्री भी वितिरित किये।
इस Seminar में निम्न कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के अलावा भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक/अध्यक्ष सुमन सुराना, सचिव डॉ. हरवीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष रिचा गोयल, आदि Executive Members की उपस्थित अलावा NGO के Volunteers रोहित, सुमित, गरिमा, यशिका, कामना आदि Volunteers उपस्थित रहे।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


0 Comments