एनजीओ हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सुराना जी ने अपने Adopted School में चल रहे Literacy Month के बीच बच्चों को Food Packets का वितरण किया।

जैसा की हम सब जानते हैं, कि हमारे NGO का Literacy Month चल रहा है जिसमे 50 से ज्यादा सरकारी स्कूल मे हमारे NGO के 70 से ज्यादा Volunteers ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ाना Start कर दिया है।

इसके अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना बताती हैं कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भी कमी रहती है।

अतः इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुये ही हमने अपना Literacy Project बनाया है जिससे हम ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों में पड़ने वाले बच्चों के बौद्धिक एवं भावात्मक विकास में सहयोग कर सके।

इसके अलावा Meeting में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा Volunteer Rohit Gautam, Nisha, Tanu Jadaun, Sujata, Priyanka Bharti, Rajani Kumari, Sandhya Pandey, Seema, Bidhi Shashtri, Anju Singh, Kajal Baghel, Srishti Baghel, Nisha, Baby, Kajal Kardam, Sapna, Alka Sharma, Pooja Kushwah, Ujala Sharma, Nandini, Anuradha, Priyanka Singh Dhakar आदि Members/ Volunteers उपस्थि रहे।