अग्रणीय सामाजिक संस्था एनजीओ हेलिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सुराना ने आज दिनांक 22 दिसंबर, 2022 को NGO Office A-7 Awagarh House, Agra में एनजीओ से कर रहे इंटर्नशिप वालंटियर के साथ Christmas Day Celebrate किया तथा Upcoming Camp/Event से संबंधित निम्न बातों पर Discussion किया।

जिसमे अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हमारे NGO द्वारा चलाए गए Literacy Month Project में जिन वॉलंटियर ने Participate किया या जो वॉलंटियर अपने एनजीओ से इंटर्नशिप कर रहे हैं उन्हें आने वाले Upcoming Event में उन्हें Certificate, Gift and Momento देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा Internship Volunteers ने अपने College में Submit करने के लिए जो Reports/Project File बनाई थी उसपे अध्यक सुमन सुराना के Signature करवाकर अपना Literacy Month Project पूर्ण किया। जिसके लिए उन्हें आने वाले Event में Certificate देकर सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि Cristmas Day के विशेष अवसर पर बच्चों को चॉकलेट, टॉफी, तथा अन्य गिफ्ट देकर Cristmas मनाया। साथ ही बच्चों को बोला कि अपना जो Literacy Month चल रहा   जिसमे Volunteers School पड़ाने जा रहे हैं, उसमे Corona Protocol को Follow करते हुए कार्य करें।

इसके अलावा Meeting में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा Volunteer Rohit Gautam, Nisha, Tanu Jadaun, Sujata, Priyanka Bharti, Rajani Kumari, Sandhya Pandey, Seema, Bidhi Shashtri, Anju Singh, Kajal Baghel, Srishti Baghel, Nisha, Baby, Kajal Kardam, Sapna, Alka Sharma, Pooja Kushwah, Ujala Sharma, Nandini, Anuradha, Priyanka Singh Dhakar आदि Members/ Volunteers उपस्थि रहे।