NGO Helping Hand Foundation ने आज दिनांक 20/12/2022 को St. Clare's School के पीछे की बस्तियों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बस्ती के बच्चों के साथ Christmas Day Celebrate किया।
जिसमे NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि उनको और NGO के सभी Members को बच्चों के साथ Time Spend कर बहुत अच्छा लगा और उन बच्चों ने भी सुमन सुराना और बाकी Members के साथ बहुत Injoy किया।
इसके अलावा NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना ने बताया कि हमारे NGO की तरफ से इन बच्चों को पेटीज, केक, पेस्ट्री आदि के फूड पैकेट वितरित किये गए।
इसके अलावा बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे पंजाबी डांस किया, जिंगल बेल - जिंगल बेल गीत के साथ Christmas Day मनाया आदि ये सारे कार्यक्रम बच्चों द्वारा किए गए।
इसके अलावा St. Clare's School में NGO की अध्यक्ष सुमन सुराना के अलावा Fr. Bhaskar, Fr. Gregery, Fr. Kulkant, Sr. Lissy, Sr. Neeta, Sr. Annie, Sr. Divya, Preity, Jillian, Philomina आदि Members/ Volunteers उपस्थि रहे।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

0 Comments